पप्पू कुमार यादव
रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार।
डीडीयू गया रेलखंड में रफीगंज स्टेशन के चरकांवा नहर के पास एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना पोल संख्या 505/25-27 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। वृद्ध की पहचान नहीं हुई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि आज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया था। आरपीएफ के जवानों द्वारा आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते के साथ मृत घोषित कर दिया । आरपीएफ ने शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा जा गया है।
शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पहचान हेतु शव को 48 घंटे रखा जाएगा।