हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नवीनगर प्रखंड के सोनौरा पैक्स में कार्यकारिणी की बैठक 6 दिसंबर को बुलाई गई थी जहां 12 में से सिर्फ 5 सदस्यों ने ही भाग लिया। जबकि 7 सदस्यों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इस संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश मेहता ने बताया कि भाग लिए 5 सदस्यों से भी रजिस्टर पर जबरदस्ती दस्तख्त कराए गए हैं।
इस्तीफा देने वाले कार्यकारिणी के सदस्य बिगन राम, रामप्रवेश यादव, प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अंजू देवी पति गौतम सिंह, सुशीला कुमारी पति वकील यादव, रिंकी गुप्ता पति श्रवण गुप्ता ने शपथ पत्र देकर बताया कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
वह मुझसे सभा बही पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बना रहे हैं। नीरज कुमार सिंह के व्यवहार के कारण उनके साथ प्रबंध समिति में कार्य करने में असमर्थ हूं, अतः वह प्रबंध समिति सदस्य के पद से त्यागपत्र 5 दिसंबर को ही दे चुके हैं। त्यागपत्र की प्रति सोनोरा पैक्स अध्यक्ष को निबंधित डाक से भेज चुके हैं। साथ ही इसकी एक प्रतिलिपि सोनोरा पैक्स के प्रबंधक को भी भेज चुके हैं। वे लोग बिना किसी दबाव और लोभ के त्यागपत्र दिए हैं। क्योंकि वह अपने मान सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रहे थे।