औरंगाबाद, बिहार।
जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। बचाने गए एक युवक की भी मौत नदी में डूबने से हो गई। घटना रविवार की दोपहर की है।
बताया जाता है कि जिले के गोह प्रखण्ड के रविवार को करीब एक बजे उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में पुनपुन नदी के कुसमरा घाट के समीप स्नान करने के दौरान 4 बच्चियों को डूबने से मौत हो गई। बच्चियों को बचाने गए 45 वर्षीय शंकर ठाकुर नाम के युवक की भी मौत हो गई है।
डूबने वाली बच्चियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें विजय भगत की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, हरिद्वार भगत की 12 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी, गनौरी भगत की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री निधि कुमार और बचाने के क्रम में शंकर ठाकुर उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को तलाश करने में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल 2 लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है। बाकि की तलाश जारी है।
