औरंगाबाद, बिहार।
डीडीयू गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के डीहवार स्थान के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी चरकांवा के पास एक वृद्ध की मौत ट्रेन से टकराकर हो गई थी।
रफीगंज रेल पुलिस में पदस्थ आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से डीहवार स्थान छोटी इमादपुर निवासी किशुनदयाल राम के 30 वर्षीय पुत्र संजय राम की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाही के लिए रेलवे थाना सोननगर भेजा जा गया है।
मृतक के पिता की किशुनदयाल राम ने बताया कि मृतक का एक पुत्र सूरज कुमार व तीन पुत्रियां आरती कुमारी, मधु कुमारी और गुनगुन कुमारी हैं। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी पूरी तरह से बेसहारा हो गई है। घर में कमाने वाले मृतक संजय राम ही था जो कि डीहवार स्थान पूजास्थल पर नारियल बेचकर परिवार का भरण – पोषण करता था।