अरवल, बिहार
दशहरा का मेला देखकर घर वापस जा जा रहे राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में दूसरे बाइक के दोनों सवारों की भी मौत हो गई। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। घटना मंगलवार रात्रि की है।
बताया जाता है कि यह दर्दनाक हादसा करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पावर सब स्टेशन के पास हुई है। हादसे में दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। इस भिड़ंत में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें अरवल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर चाचा-भतीजा सवार थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोगों में 1 की मौत हो गई। दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग दशहरा का मेला देखकर लौट रहे थे। इस घटना में स्थानीय आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री की भी मौत हो गई है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
जानकारी के मुताबिक आरजेडी के नेता लाल बहादुर शास्त्री अपने भतीजे उदय कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर बेर बिगहा जा रहे थे। तभी करपी से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनकी सीधी टक्कर हो गई। उस मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जिसमें नीरज कुमार, विक्रम कुमार एवं गोल्डन कुमार सभी भुआपुर गांव के रहने वाले थे। हादसे में घटनास्थल पर ही नीरज कुमार उम्र 18 वर्ष एवं उदय कुमार उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान जख्मी आरजेडी नेता 34 वर्षीय लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई।
इस सम्बंध में करपी थाना प्रभारी उदय राम ने बताया कि सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।