औरंगाबाद, बिहार।
बिहार का पवित्र त्योहार छठ पूजा को लेकर भगवान भास्कर की नगरी देव में काफी भीड़ उमड़ी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के अनुसार लगभग 20 लाख श्रद्धालु देव मेले में पहुंचे हैं। वहीं सूर्यकुंड तालाब में रविवार को डूबते सूर्य का अर्ध्य देने के लिए सुबह 11 बजे से ही देर शाम तक व्रतियों की भीड़ उमड़ी रही। दूरदराज से आए हुए लोग पहले ही अपना उगते और डूबते सूर्य का अर्ध्य देकर भगवान भास्कर को समर्पित कर समापन किया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छठ व्रतियों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए ढाई हजार पुलिस बल और एसएसबी की एक कम्पनी की तैनाती मेले में की गई है। इसके अलावे स्काउट गाइड और एनसीसी बटालियन को भी लगाया गया है।
जगह-जगह पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैनात है। जिससे लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी या ना हो। भीड़ को देखते हुए एसडीएम विजयंत कुमार एवं एसडीपीओ स्वीटी सहरावत कैंप कर रहे हैं।


जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस बार आस्था के महापर्व छठ पूजा में ऐतिहासिक धार्मिक स्थल देव में करीब 20 लाख की संख्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है।
छठ महापर्व में कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को व्रती महिलाएं उपवास रखती हैं और शाम में किसी नदी या तालाब में जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। यह अर्ध्य एक बांस के सुप में फल, ठेकुआ प्रसाद, एक नारियल आदि रखकर दिया जाता है। इसके बाद कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देते हैं। इस दिन छठ व्रत संपन्न हो जाता है और व्रती महिलाएं जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं।
सोमवार तक लगातार सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बिहार पुलिस, स्काउट गाइड, एनसीसी, बीएमपी, एसएसबी, एसडीआरएफ, एसटीएफ और पटना की स्पेशल टीम को तैनात किया गया है।
वहीं सूर्यकुंड तालाब में अधिक गहरा पानी होने के कारण एसडीआरएफ की टीम नाव लेकर निगरानी कर रही है।
उमड़ी 20 लाख की भीड़ जगह-जगह लग गया जाम
सूर्यकुंड तालाब की ओर डूबते सूर्य को अर्ध्य देने जाने के दौरान जगह जगह जाम की स्थिति बन गई। हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा धीरे धीरे सभी को आगे बढ़ाया गया। श्रद्धालुओं की 20 लाख की संख्या होने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी।