औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के भदुकि खुर्द के बघार में जानवर चराने गई एक ही परिवार की 2 महिलाओं की बज्रपात से मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।
औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के भदुकि खुर्द गांव में एक ही परिवार के 2 महिलाएं जो कि आपस में देवरानी जेठानी थी कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।
दोनों महिलाओं की पहचान ग्रामीण विनय यादव और उनके भाई विनोद यादव की पत्नी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि दोनों जेठानी देवरानी घर से गाय चराने के लिए गांव के बधार में निकली हुई थी कि अचानक जोरदार बारिश होने लगी। बारिश के साथ जोरदार बिजली कड़की और इसी क्रम में अकाशीय बिजली की चपेट में दोनों महिलाएं आ गई।
उनको गिरा हुआ देखकर ग्रामीणों ने आनन फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
घटना की सुचना मिलते ही कासमा थाना की पुलिस पहुंची और कागज़ी कार्रवाई में लग गई ।