पप्पू कुमार यादव
रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी का मामला सामने आया है। जहां दो यात्रियों को बेहोशी की अवस्था में पाया गया है।
रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले दोनों यात्रियों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरपीएफ के जवानों द्वारा भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर आशुतोष कुमार द्वारा इलाज की गई। आरपीएफ के पदाधिकारियों ने बताया कि लोकल यात्रियों द्वारा सूचना दी गई कि 2 यात्री बेहोशी अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना के बाद आनन-फानन में रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।


दोनों यात्रियों के पास से हावड़ा से पहाड़पुर तक का रेलवे टिकट मिला है।
वहीं प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हुए व्यक्ति ने बताया कि वह हावड़ा से पहाड़पुर जा रहा था। इसी बीच हावड़ा से ट्रेन खुलने के बाद एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई और उसने मिक्चर खिलाया जिसके बाद नींद रफीगंज में खुली।दोनों व्यक्ति की पहचान गया के बाराचट्टी निवासी मोहन यादव एवं गया जिला के सैया गांव निवासी शंकर यादव के रूप में की गई है।