औरंगाबाद, बिहार।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने औरंगाबाद उद्योग केंद्र में पदस्थापित दो उद्योग विस्तार पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। उनपर उद्योग मेला के दौरान अश्लील डांस आयोजित कराने का आरोप लगा है।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद के महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर को मेला के दौरान हुई अश्लील नृत्य मामले में उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं रवींद्र कुमार रविशंकर को विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद उन्हें पटना बुला लिया गया है। औरंगाबाद से उन्हें विरमित कर दिया गया है। जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद के महाप्रबंधक सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर को अनुग्रह इंटर विद्यालय मैदान में उद्योग मेला आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को शामिल होना था जिस कारण उन्हें संपर्क पदाधिकारी बनाया गया था। संपर्क पदाधिकारी बनाए जाने के कारण उन्होंने दोनो विस्तार पदाधिकारियों को मेले के संपूर्ण कार्यभार का प्रभार उन्हें सौंप दिया था।

मेले की हर गतिविधियों पर उनके द्वारा निर्णय लिया जाना और कार्य किया जाना था। लेकिन कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य की प्रस्तुति कराना काफी गलत था। इसको लेकर दोनों पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण विभाग द्वारा मांगा गया था। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में दोनों पदाधिकारी का रिपोर्टिंग ऑफिस पटना होगा।