औरंगाबाद, बिहार।
मवेशी चराने गए एक किशोर की पहाड़ियों के बीच बने बांध में डूबने से मौत हो गई है। किशोर तेज धूप होने के कारण बांध में जमा पानी में नहाने चला गया था, तभी गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के देव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी 15 वर्षीय अंकित कुमार शर्मा के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर जंगल में मवेशी चरा रहे किशोर की डूबने से मौत हो गई। वह अपने घर से मवेशी को लेकर राजा जगन्नाथ बांध की तरफ गया था जहां बांध में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धूप से बचने के लिए अंकित राजा जगन्नाथ बांध में नहाने चला गया। नहाने के दौरान बांध में गहराई अधिक होने की वजह से वह डूब गया।
जब आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहा उक्त किशोर को कुछ देर तक बांध से बाहर आते नहीं देखा तो शक के आधार पर जांच की। जांच के लिए जब चरवाहे बांध पर पहुंचे तो देखा कि अंकित डूबा हुआ है। तभी आनन फानन में चरवाहों ने ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए अंकित को बांध से निकला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
वहीं घटना की सूचना पाकर एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साव मौके पर पहुंचे और रीते बिलखते परिजनों को शांत करवाया। घटना की सूचना पर देव थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
मृत किशोर की पहचान देव थाना क्षेत्र के एरौरा पंचायत के तेतरिया गांव निवासी जयराम शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।
देव थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृत्यु के बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।