हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के माली थाना क्षेत्र के कोल मंझौली गांव में दर्दनाक घटना घटी है। जहां एक 15 वर्षीय दलित छात्रा से सामुहिक रेप और हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग लड़कों ने रेप के बाद हत्या कर दी। स्थानीय थाना द्वारा केस नहीं लेने पर परिजनों ने जिला मुख्यालय पर जाकर हंगामा किया, तब जाकर मामला दर्ज हो सका।
औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम लड़की घर में अकेली थी। परिजन कृषि कार्य को लेकर खेत पर गए थे। इसी दौरान स्थानीय दबंग लड़के घर में घुसे। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। घटना को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिजनों ने शहर के रमेश चौक पर जमकर बवाल किया गया। शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। घटना जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनैरा पंचायत के कोल मंझौली गांव की है। जहां एक दलित नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि हम दलित समुदाय से आते हैं। उन्होंने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप गांव के ही कुछ युवकों पर लगाया है। उनका कहना है कि हमलोग सोमवार को कृषि कार्य को लेकर खेत पर गए थे, इसी दौरान शाम को गांव के ही लड़कों ने उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को घर में अकेली देखकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी।


घटना को लेकर सोनैरा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि पुटूस मेहता ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि घटना में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय संरक्षण दे रही है। पुलिस आरोपी को संरक्षण दे रही है।
आरोपियों से पैसों की लेनदेन कर नाबालिग लड़की को सामान्य मौत बता कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना में एसआईटी टीम गठित करने की मांग की है। और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की है।

घटना के सम्बंध में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान ने बताया कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाला है। सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटनायें फिर से ना हों।
इधर मृतका के परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाई ने कहा कि हमारी बहन के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
घटना को लेकर औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति



