काराकाट लोक सभा क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा अंतर्गत मध्य विद्यालय पिपरा, बूथ क्रमांक 8 और 9 पर सुबह 6:00 बजे से ही लंबी लाइन लगी है। खासकर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी।
औरंगाबाद- काराकाट लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही वोटिंग जारी है। संसदीय क्षेत्र के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 8 और 9 पर धूप में मतदाता लंबी कतार लगाए दिखे। चिलचिलाती धूप में 48 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी मतदाताओं की लम्बी कतार थी। हालांकि बूथ पर ना तो टेंट की व्यवस्था थी और ना ही पानी की। मतदाता परेशान दिखे।
औरंगाबाद जिले के गोह, नबीनगर और ओबरा विधानसभा में फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है। कई बूथों पर तेज धूप के बावजूद लंबी लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद कई बूथों पर टेंट, पंडाल और पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी तरह नबीनगर विधानसभा के मध्य विद्यालय पिपरा के बूथ क्रमांक 8 और 9 पर चिलचिलाती धूप में मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े दिखे। वोट देने आए मतदाताओं रंजीत राजवंशी, अनिल कुमार, रमई राजवंशी ने बताया कि वे लोग धूप में खड़े होकर इंतज़ार करने को बाध्य हैं। टेंट और पानी की मांग करने पर बूथ पर तैनात सीआरपीएफ के जवान लाठी भांज रहे हैं।
जिले में तेज धूप और वेव स्ट्रोक से अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी प्रचंड गर्मी होते हुए भी पानी और टेंट की व्यवस्था नहीं होना चौंकाता जरूर है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शनस्त्री ने बताया कि कुल 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। धूप के कारण बूथ पर मतदाताओं का आना कम हो गया है।