Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शराब से लदे बैगानार कार जब्त, कारोबारी फरार

औरंगाबाद। नबीनगर थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कि गई छापेमारी में मौके पर पहुंची पुलिस को देख कारोबारी बैगानार कार छोड़ भागने में सफल रहा, जहां से 300 एमएल का 970 बोतल तनाका देशी शराब कुल 291 लीटर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में एसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के घिरसिंडी के पास छापेमारी की गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस को देख अज्ञात कारोबरी बचने के चक्कर में आनन-फानन में कार को खाई में ले जा गिरा और खुद को फसता देख कार एवं शराब छोड़ फरार गया जिसके बाद में कड़ी मशक्कत के साथ पुलिस के द्वारा कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया और शराब को जब्त किया गया। इस मामले में अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Popular Articles

error: Content is protected !!