मदनपुर
औरंगाबाद
मदनपुर थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी सर्किल इंस्पेक्टर विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.पुलिस निरीक्षक ने निर्देश दिया की जेल से जमानत पर मुक्त हुए अपराधकर्मियों की सूची तैयार करें और उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.अपराध निर्देशिका का अवलोकन कर संपत्ति मूलक कांडों के आरोपित अभियुक्तों के गतिविधि का सत्यापन करें.उन्होंने कांडों के निष्पादन के लिए अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि शराब बरामदगी हेतु सुचना संकलन कर सघन छापेमारी अभियान चलाऐं.रात्रि गश्ती, संध्या गश्ती में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी . शरारती तत्वों और गुण्डों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने थाना बार लंबित पड़े कांडों की समीक्षा करते हुए इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश थाना अध्यक्ष और कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को दिया पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान जारी रखें चोरों और डकैतों पर कड़ी पुलिसिया कार्रवाई करें. थानाध्यक्ष अपनी सूचना तंत्र को मजबूत रखना अपराध व अपराधियों को सफाया करें मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 107 बार निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें जो भी फरारी अभियुक्त चल रहे हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा इस बैठक में मदनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार देव थाना अधक्ष मनोज कुमार पांडे ढिबरा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सलैया थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे