Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 42 लाख की लूट में करीब 32 लाख रुपये किये बरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारून थाना क्षेत्र के सिरिस गांव के निकट स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के पास कैश वैन से सोमवार की दोपहर 42 लाख रुपए लूटकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 32 लाख रुपए बरामद कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने सिरिस गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से आज दिनदहाड़े 42 लाख रुपए लूट लिए। इसकी सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस सक्रिय हो गई और उन्होंने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया| इस क्रम में जब वे जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव के पास अपराधियों का पीछा कर रहे थे तभी दो अपराधी मोटरसाइकिल तथा रुपये से भरा थैला छोड़कर तीखे मोड़ का लाभ उठाते भाग निकले। पीछे से उनके नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा रुपयों से भरा थैला को बरामद कर लिया है ।इस दौरान अपराधी थैला से अथवा उनके दूसरे साथी करीब 10 लाख रुपए निकालकर या अन्य थैले में ले भागने में सफल रहे। लूट के दौरान अपराधियों ने पलामू जिले के जपला थाना क्षेत्र निवासी एक पेट्रोल पंप कर्मी को गोली भी मारी है जो फिलहाल खतरे से बाहर है। लूट की यह घटना उस वक्त घटी जब पेट्रोल पंप कर्मी डीजल पेट्रोल के रुपए जमा कराने कैश वैन से रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित बैंक जा रहे थे। कैश वैन जैसे ही जीटी रोड पर पहुंची तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और इस घटना को अंजाम दिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है |उन्होंने दावा किया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

Popular Articles

error: Content is protected !!