विनय किंकर मदनपुर(औरंगाबाद)
मदनपुर
मदनपुर प्रखंड के इस्लामपुर गांव के सिलाई के काम करने वाले सलीम अंसारी की बेटी कशिश सुल्ताना ने कमाल कर दिया कशिश ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 456 अंक प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया है वह प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी गृहिणी माता नसीमा खातून अपने भाई-बहन समेत गुरुजनों को देती है. कशिश डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करने की चाहत रखती है कशिश कहती है कि उसके माता पिता उसकी पढ़ाई की राह को आसान बनाने का हर संभव प्रयत्न करने में जुटे रहते हैं क्या चीज सिर्फ पढ़ाई से नाता रखती है उन्होंने सतत परिश्रम और लक्ष्य परक पढ़ाई को जीवन में सफलता का सूत्र बताया. वह नियमित 8 से 10 घंटे की रोजाना पढ़ाई किया करती थी पूर्व मुखिया सरफराज आलम उर्फ बाबू ने कथित के सफलता पर खुशी जाहिर की है कशिश के इस शानदार सफलता पर मोहम्मद तबरेज मोहम्मद जफर आलम मोहम्मद आरिफ अहमद रजा सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है