Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

परिजन गए थे छठ पूजा में रिश्तेदार के घर, अकेली युवती की घर में घुसकर हत्या

औरंगाबाद- जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव में एक घर में घुसकर युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि युवती रात्रि में घर में अकेली थी। युवती के पिता की मौत पहले ही हो गई थी। वहीं माँ छठ पूजा में रिश्तेदार के घर गई थी। दूसरे दिन जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तब जाकर मामले का खुलासा हुआ है।

जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलूक बिगहा गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
   ग्रामीणों के अनुसार युवती  गांव के ही स्वर्गीय सुनील सिंह की 18 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी रात्रि में अकेली थी। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया है। मृतिका के  चाचा धंनजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतिका युवती अपनी मां संध्या कुवंर के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार  गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी। इसके बाद शुक्रवार की शाम अपने घर वापस अपने चचेरे जीजा सत्येंद्र सिंह एवं चचेरी बहन चंचला देवी के साथ आ गई थी। बहन एवं जीजा भोजन करके वापस चले गए थे।
  इसके बाद रात्रि लगभग 9:00 बजे  चचेरी बहन एवं जीजा से फोन से बात की। चाचा धनंजय सिंह ने आगे बताते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक नहीं खुला तो दीवाल फान कर घर में घुसे तो देखा कि एक कमरे में मृत पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों एवं थाना को दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी , रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, औरंगाबाद डीआईओ टीम से रामएकबाल यादव, रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व मृत युवती अंकिता कुमारी के पिता सुनील सिंह की मौत हो गई थी। तभी से मृतिका की मां संध्या कुंवर तीन बेटी एवं एक बेटा को लालन पालन कर रही थी। दो बेटियों की शादी भी संध्या कुवंर ने कर दिया था। मृतिका सबसे छोटी पुत्री थी। इसका भाई गौरव कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।

इस संबंध में रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा हत्या कैसे हुई है। साक्ष्य के रूप में पुलिस ने वस्त्र और एक मोबाइल फोन  अपने साथ ले गयी है। वहीं एफएसएल की टीम  द्वारा साक्ष्य संकलन कर गहन जांच की जा रही है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!