औरंगाबाद, बिहार।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को औरंगाबाद जिले में नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी। पहले दिन जहां कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुँचा था, वहीं दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर नामांकन का खाता खोला।
सबसे पहले नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी अर्चना चंद्र यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद औरंगाबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद तथा गोह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार ने अपना नामांकन किया।

जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन पहले दिन किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया था।
समर्थकों के काफिले के साथ पहुँचीं अर्चना चंद्र
नामांकन से पहले अर्चना चंद्र ने अपने बारुण स्थित आवास पर पूजा-अर्चना की और बड़ों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे समर्थकों और शुभेच्छुओं के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले में औरंगाबाद रवाना हुईं। रास्ते भर समर्थक नारे लगाते रहे।
औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के पास वाहनों की पार्किंग के बाद अर्चना महिलाओं की टोली के साथ पैदल ही जिला समाहरणालय पहुँचीं। वहां उन्होंने नबीनगर के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और जयकारे लगाए।
“विपक्ष लड़ते रह जाएगा, जन सुराज जीतेगा बिहार” — अर्चना
नामांकन के बाद अर्चना चंद्र ने कहा कि विपक्षी गठबंधनों ने बिहार की तीन पीढ़ियों को निराश किया है। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर ने राज्य को बर्बादी के गर्त से निकालने की मुहिम शुरू की है। मुझे नबीनगर से उम्मीदवार बनाकर उन्होंने जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं ऋणी हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की सीट शेयरिंग की लड़ाई जनता देख रही है। “जब तक वे आपस में झगड़ते रहेंगे, तब तक जन सुराज पूरे बिहार में जनादेश हासिल कर लेगा,” उन्होंने कहा।
अर्चना के अनुसार, जन सुराज जाति या चेहरे की राजनीति नहीं कर रहा, बल्कि विकास, रोजगार और पलायन जैसे असली मुद्दों पर बात कर रहा है।
औरंगाबाद व गोह से निर्दलीयों ने सादगी से किया नामांकन
औरंगाबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद बिना किसी तामझाम के समर्थकों के बिना ही नामांकन दाखिल करने पहुँचे। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह के समक्ष अपना पर्चा जमा
दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया में आई रौनक
जन सुराज की अर्चना चंद्र समेत तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को औरंगाबाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। पहले दिन सन्नाटा रहने के बाद दूसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर प्रक्रिया को गति दी।
सबसे पहले जन सुराज पार्टी की नबीनगर विधानसभा प्रत्याशी अर्चना चंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही जिले में नामांकन की औपचारिक शुरुआत हुई। इसके बाद औरंगाबाद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद तथा गोह विधानसभा से निर्दलीय अमित कुमार ने भी पर्चा दाखिल किया।
(औरंगाबाद से राजेश रंजन यादव की रिपोर्ट)