औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास ओवरब्रिज के आगे एनएच 139 पर मिशन स्कूल मोड़ के समीप वैष्णवी इंटरप्राइजेज एवं फार्मट्रेक एजेंसी कर्मी से बाइक सवार दो अपराधियों ने चकमा देकर 1,13,220 छीन कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ट्रैक्टर एजेंसी कर्मी मंजुराही निवासी राजेंद्र शर्मा ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित श्री शर्मा ने बताया कि वह घर से एजेंसी के लिए चले थे और जैसे ही मिशन स्कूल मोड़ के समीप पहुंचे वहां खड़े पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने रुकवा कर खुद को कस्टम कर्मी बताया और कहा कि आगे साहब से मिलने की बात कही। युवकों ने जांच के नाम पर बैक को खोला और बैग में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने श्री शर्मा के आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।