मदनपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन व थाना प्रभारी संजय कुमार ने इस बैठक शुरुआत करते हुए कहा कि दशहरा पर्व सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन और नियमों के अनुसार मनाया जाना है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीजे पर पूरी तरह बैंड रहेगा. सभी पूजा समिति अपने अपने पंडालों में सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर का खास प्रबंध रखेंगे. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा पंडाल के आसपास डेकोरेशन लाइट वर्जित होगा सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार लाइट की व्यस्था होगी ज्यादा लाइट या झालर नही लगेगा वहीं स्वागत द्वार या तोरण द्वार की अनुमति नहीं है. पूजा पंडाल और मूर्ति के स्थानों को छोड़ कर पूरा पंडाल हवादार होगा. पूजा के दौरान आरती व पूजा में मंत्रोचारण के लिए लाउडस्पीकार का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन टेप ऑडियो या डिजिटल रिकॉर्डिंग की प्रसारण की अनुमति नहीं है .वही पूजा समिति के सदस्य पुजारी या जो पूजा पंडाल में उपस्थित हो उन्हें कोविड 19 का टीका लेना अनिवार्य होगा पूजा पंडाल में रहने वाले लोगों को कोविड 19 का प्रोटोकॉल जैसे स्वच्छता, सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर, मास्क,का प्रयोग अनिवार्य है वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की मेला या पंडाल के आसपास किसी भी तरह के खाने पीने अथवा ठेला लगाने की अनुमति नहीं होगी . पूजा आयोजन समिति आयोजकों के द्वारा किसी भी प्रकार के नाच गान नही किया जाएगा. पंडाल निर्माण के लिए किसी रोड या सड़क को अवरुद्ध नही किया जाएगा. सरकार के निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान मेला का आयोजन में किया जाएगा . इसके अलावा पूजा स्थल पर भीड़ भाड़ नहीं लगे पूजा संचालकों को ऐसी ठोस व्यवस्था करनी होगी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि पूजा पंडाल के संचालक खुद भी पर्याप्त संख्या में कारगर वालंटियर की व्यवस्था रखेंगे उन्होंने पूजा समितियों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए पूजा आयोजित करने की अपील की. इस मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह कौशल किशोर मेहता संजय यादव सुरेंद्र प्रसाद दयानंद कुशवाहा रविंदर यादव डॉक्टर संत प्रसाद सरफराज आलम उर्फ बाबू अनिल ठकराल शिवपूजन राम धर्मेंद्र कुमार मतिउर रहमान ज्ञान दत्त पाठक संदीप कुमार अनुज सिंह वाजिद अली हामिद अख्तर अभय शिकारी उमेश दास बिरजू भुईया मुरारी सोनी कमलेश चौधरी, शमशेर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे