
हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़,खेल डेस्क।
सूर्यकुमार यादव का दबदबा अभी समाप्त नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे T 20 टूर्नामेंट के मैच में भारतीय टीम ने सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है।
सूर्या के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या के नाम पर इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। वह टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाला दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि भारत ने टी20 में लगातार 11वीं जीत दर्ज की।
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैच के हीरो विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 50 गेंदों में 107 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।