औरंगाबाद, बिहार।
पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अंतर्गत सोन नगर जंक्शन नई मेल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ट्रेन संख्या 03350 मेल ट्रेन का स्टेशन प्रबंधक सोन नगर संजय पासवान, प्रो0डॉ चन्दन कुमार, पूर्व मुखिया राज किशोर गुप्ता, अध्यक्ष सोननगर रेल यात्री कल्याण संस्थान, अवधेश कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक ,शंभू नाथ राम, अधिवक्ता ,सुशील कुमार गुप्ता और अन्य स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर सोन नगर से बीडी लाइन सिंगरौली के लिए रवाना किया गया । यह ट्रेन पटना से सोननगर होते हुए सिंगरौली तक जाएगी। जो दूसरे दिन पुनः क्रमांक 03349 अप बनकर सिंगरौली से गढ़वा ,जपला भाया सोननगर होते हुए पुनः पटना को लौटेगी।



यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। जिसका समय सोन नगर स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे होगा। इस ट्रेन के परिचालन से क्षेत्र के आम जनता,यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है । इससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। पूर्व में पटना जाने के लिए एकमात्र इंटरसिटी ट्रेन ही चलती थी जिसका समय अनुकूल नहीं होने के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट जाया करती थी। इस नई गाड़ी का सही समय से परिचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और आवागमन सुगम होगा।