Friday, October 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अगस्त तक सभी विभागों के लंबित कार्य करें पूरा – डीएम श्रीकांत शास्त्री

औरंगाबाद, बिहार।

जिला कलेक्ट्रेट  के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA), आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न (DOC) तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एल.ए.ई.ओ.) को निदेशित किया गया कि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं नियत समय-सीमा के भीतर, विशेषतः अगस्त 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

भवन प्रमंडल औरंगाबाद के माध्यम से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदकों से समन्वय स्थापित कर समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित “आकांक्षा हाट” के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को तैयारी आरंभ करने तथा Champions of Change के सभी प्रमुख सूचकांकों — स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन तथा आधारभूत संरचना — में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि योजना कार्यान्वयन के क्रम में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक समाधान सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, विशेष केन्द्रीय सहायता योजनाओं से संबंधित सभी पूर्ण योजनाओं के विरुद्ध डी.सी. विपत्र यथाशीघ्र समर्पित किए जाएं तथा सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण-पत्र नियत समय सीमा में उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे.
सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक DRDA, डी.पी.ओ. (SSA), महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र), खनिज विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन), सहायक अभियंता (लघु सिंचाई प्रमंडल), सहायक अभियंता (भवन प्रमंडल), जिला पशुपालन पदाधिकारी, डी.पी.एम. (जीविका), डी.पी.एम. (स्वास्थ्य) और अन्य संबंधित अधिकारीगण।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!