सासाराम, रोहतास, बिहार।
होटल मौर्या रॉयल, रौज़ा रोड, सासाराम स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया गया की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोजपा के पूर्व प्रत्याशी शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने अपने सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ राजद की सदस्यता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के नेतृत्व में कल देर शाम पटना मुख्यालय में प्राप्त किया । श्री कुशवाहा ने बताया की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की नीति सिध्दांतो तथा तेजस्वी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुए ।

श्री कुशवाहा ने बताया की उपेन्द्र कुशवाहा फ़िरक़ा परस्त व्यक्ति है वो अपने समाज और अपने समाज के किसी भी नेता को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते , उनका लक्ष्य अपनी राजनीति तक ही सीमित है । राजद और इंडिया गठबंधन ने कुशवाहा समाज को सबसे अधिक टिकट देकर जो सम्मनित करने का काम किया है वो समाज के असली हित में है । साथ की साथ सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा एक नेता को पगड़ी पहनाती है और पूरे कुशवाहा समाज को टोपी यह बात इस बार के टिकट बटवारे में साफ़ हो गया ।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
उपेन्द्र कुशवाहा की चुप्पी चाहे वो जाति -जनगणना पर हो या भाजपा नेता बृजभूषण सिंह और प्रजव्वल रेवना द्वारा महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ पर हो, अस्वीकार्य है । श्री सिंह ने प्रेस-वार्ता को अंत करते हुए कहा की जिस दल में महिलाओं और पिछड़ो का सम्मान नहीं, वहां हमारा कोई काम नहीं ।



