मदनपुर,औरंगाबाद, बिहार।
रविवार की सुबह सलैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से 13 गैलेन स्परिट को बरामद किया है.साथ मे टेम्पो को भी जब्त किया है.स्परिट की बरामदगी सलैया थाना क्षेत्र के अमिऔर बिगहा गॉव के समीप से की गई है.सलैया थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,एक व्यक्ति टेम्पो से शराब डिलीवरी के लिए ले जा रहा है.सूचना के आधार पर पुलिस अमिऔर बिगहा गॉव पास पहुंची तो देखा कि,एक टेम्पो खड़ा किया गया है.लेकिन टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार हो गया था.पुलिस ने टेम्पो की तलाशी ली तो उसमें 35 लीटर वाले गैलेन में 13 गैलेन कुल 455 स्परिट जब्त किया.इस मामले में टेंपो चालक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.